शनिवार 17 सितंबर 2022 - 10:37
लोरपुर की मशहूर जुलूस ए आमारी 18 सितंबर को सुबह 5 बजे  कदम रसूल से बरामद होगा,

हौज़ा/अकबरपुर,लोरपुर की मशहूर जुलूस ए आमारी 18 सितंबर को सुबह 5 बजे बरामद होगी इस जुलूस की तैयारी पूरी तरीके से हो गई है यह जुलूस कदम रसूल से बरामद होगी,

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,अकबरपुर,लोरपुर,जुलूसे अमारी के संबंध में अंजुमन मासूमिया के  प्रमुख  इरफान जहां ने बताया की जुलूस की तैयारी जोरों शोर से चल रही है कोरोना काल के 2 वर्षो के बाद यह जुलूस बरामद हो रहा है जिसके कारण बहुत अधिक भीड़ कि संभावना हैंं


जुलूस की शुरुआती मजलिस मौलाना हसन असकरी साहब खिताब करेंगे ,इसके अलावा जुलूस में मौलाना नदीम रज़ा ज़ैदी,मौलाना नफीस रज़ा ज़ैदी, मौलाना शारिब अब्बास  मौलाना सैय्यद असगर मेंहदी,  जगह जगह तकरीर को खिताब करेंगे, इसके अलावा देश के कोने कोने से मातमी अंजुमन नोहा खानी करेगी जिसमे अंजुमन चिराग अली बनारस, अंजुमन अंसारे हुसैनी  मुबारकपुर, अंजुमन नूरे इस्लाम जलालपुर, अंजुमन जाफरिया रजिस्टर्ड मुस्तफाबाद, अंजुमन श्मशीर हैदरी टांडा अंजुमन अंसारे हुसैनी रसूलपुर वाराणसी,अंजुमन हुसैनिया हुसैनाबाद,इत्यादि....
इसके अलावा जुलूस में सिंझौली की अंजुमन अपने मखसूस अंदाज में जंजीर का मातम करेगी,  जुलूस के संबध जानकारी देते अंजुमन मासूमिया के प्रमुख इरफान जहां ने बताया की लोरपुर के मोमिनो की तरफ से जायरीनों के लिए खाने और चाय शरबत का इंतजाम किया गया हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha